सभी अखबारों में शुक्रवार को प्रकाशित कांग्रेस के एक विज्ञापन पर भाजपा ने तुरंत ही इस ऐतराज जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2011 में गुजरात में आयोजित चिंतन शिविर में यह पंक्ति कही थी।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कांग्रेस को 'नकलची' बताया है। इसके अलावा बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, नकल के लिए भी अकल चाहिए। कांग्रेस नरेन्द्र मोदी से नफरत करती है, लेकिन उनके नारों को पसंद करती है। राहुल उनका नारा तो चुरा सकते हैं, लेकिन वह मोदी जैसा अनुभव और उनकी कार्य क्षमता कहां से लाएंगे?'
कौन सा नारा था, जानिए अगले पन्ने पर...