विवेक ओबराय के साथ फिल्म नहीं करेंगी कैटरीना
प्रसिद्ध अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा कि अभिनेता सलमान खान की नाराजगी से बचने के लिए वे अभिनेता विवेक ओबेराय के साथ काम नहीं करेंगी। जानेमाने निर्माता निर्देशक प्रकाश झा की बहुचर्चित फिल्म 'राजनीति' की शूटिंग के लिए भोपाल आईं कैटरीना ने अभिनेता रणबीर कपूर की मौजूदगी में यहाँ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना-ना करते हुए इस सवाल पर आखिरकार यह कह ही दिया कि विवेक के साथ काम करने का उनका कोई इरादा नहीं है।उनसे पूछा गया कि सलमान खान ने एक अंग्रेजी दैनिक को दिए गए साक्षात्कार में कहा है कि कैटरीना सिवाए एक अभिनेता के किसी भी अभिनेता के साथ काम कर सकती हैं तो कैटरीना ने पहले कहा कि वे अपने फैसले खुद करती हैं और यह उनका अधिकार है लेकिन बार-बार पूछे जाने पर कि क्या वे विवेक ओबेराय के साथ काम करेंगी तो उन्होंने जवाब नहीं के रूप में दिया।गौरतलब है कि विवेक ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से जुडे प्रसंग को लेकर सलमान खान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें काफी भला-बुरा कहा था। हालाँकि बाद में उन्होंने इसके लिए खेद भी व्यक्त किया था।