• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: दुबई (एजेंसी) , शनिवार, 15 दिसंबर 2007 (10:01 IST)

गांगुली शीर्ष 20 बल्लेबाजों में

सौरव गांगुली आईसीसी पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के कारण सौरव गांगुली आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 7 वर्षों के बाद शीर्ष 20 में शामिल हो गए हैं।

बाएँ हाथ के गांगुली ने श्रृंखला में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 89 के औसत से रन बनाए। वे तालिका में 20वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी विभाग में भारत के कप्तान अनिल कुंबले पाँचवें स्थान पर हैं। उन्होंने श्रृंखला में 18 विकेट चटकाए।

तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी श्रृंखला में करियर का पहला टेस्ट शतक जमाया था। इसी के साथ वे हरफनमौला क्रिकेटरों की सूची में छठे स्थान पर पहुँच गए हैं।

पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह-उल-हक ने भी रैंकिंग में ऊँची छलाँग लगाई है। श्रृंखला शुरू होने से पहले वे 88वें स्थान पर थे, लेकिन अब 25वें स्थान पर पहुँच गए हैं। उन्होंने श्रृंखला में छः पारियों में कुल 464 रन बनाए।