Last Modified: मुंबई ,
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2011 (19:06 IST)
बीएचयू और केरल आयुर्वेद के बीच करार
केरल आयुर्वेद लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से गठजोड़ किया है जिसके तहत दवा तथा थरेपी के विकास के लिए संयुक्त अनुसंधान किया जाएगा।
केरल आयुर्वेद ने बीएसई को सूचित किया है कि प्रस्तावित समझौते के तहत विश्वविद्यालय की आयुर्वेद फेकल्टी कैंसर, मधुमेह, महामारी रोकथाम जैसे क्षेत्रों में मिलकर अनुसंधान करेंगे।
इस अनुसंधान के तहत उन औषधीय पौधों पर भी ध्यान किया जाएगा जिनका उपयोग आयुर्वेद में होता है। अनुसंधान में इस बात पर जोर दिया जाए कि दक्षिण तथा उत्तर भारत की श्रेष्ठ आयुर्वेद पद्धतियों का इस्तेमाल हो। (भाषा)