गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , सोमवार, 22 दिसंबर 2008 (23:45 IST)

हड़ताल करेंगे बीमा कंपनियों के कर्मचारी

एफडीआई
बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा बढ़ाने का विधेयक संसद में पेश होने के विरोध में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया है।

अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव अनिल भटनागर ने बताया कि सरकार एफडीआई सीमा बढ़ाकर विदेशों की उन बीमा कंपनियों को देश में बुला रही हैं, जो पहले ही वहाँ असफल साबित हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा एफडीआई सीमा बढ़ाने की आड़ में सरकार देश की बचत को विदेशों में निवेश करने का रास्ता खोल रही है।