FILE |
सामग्री :
सूजी से बनाए हुए 10-12 तैयार गोलगप्पे, 1 कटोरी क्रीम, 1/4 कटोरी पपीता कटा हुआ, 1 केला, 1 सेब, लाल-हरी कैंडी, 1/2 चम्मच वनीला एसेंस, 1/2 बड़ा चम्मच चीनी, 1/4 छोटा चम्मच नींबू का रस।
विधि :
करारे गोलगप्पों पर पहले कटे फ्रूट डालें व ऊपर से क्रीम भरें। कैंडी से सजाकर तुरंत परोसें।