वर्तमान भागदौड़ भरी जिंदगी में आपके पास समय की कमी है लेकिन फिर भी आप अपने घर को सुरुचिपूर्ण तरीके से सजाना चाहती हैं। आप कितने ही तनाव में रहें लेकिन घर ही ऐसी जगह है जहाँ आप सुकून पाते हैं।
यदि अपनी इस जन्नत को सही सलीकेदार सजावट दें तो यह आपके लिए ही लाभ का सौदा होगा। बड़ी बात यह है कि आपको इसमें ज्यादा खर्च की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यह कम बजट में बड़ी खूबसूरती से किया जा सकता है।
कमरे की सजावट में परदे, चादर व कुशन्स मिलते-जुलते रंगों में ही प्रयोग करें। इससे आपका कमरा भरा-भरा और जीवंत नजर आएगा।
अपने कमरे को कैंडल्स से सजाते समय हमेशा विषम संख्या वाली कैंडल्स से सजाएँ। यही बात फूलदान डेकोरेशन के समय भी लागू होती है। फूलदान में फूलों की संख्या विषम रखें। जैसे- 5,7,11 अथवा 21 की रख सकती हैं।
कमरे की सजावट इस प्रकार हो कि कमरा एक ही थीम का नजर आए। फूलदान एक कमरे में एक से ज्यादा न रखें।
फूलदानों के बीच एकाध मीडियम साइज की फोटो फ्रेम भी रख सकती है।