दूसरी तरफ गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई में समुद्र तट के पास स्थित है। यह २६ मीटर ऊँचा द्वार है जिसे ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम और रानी मैरी की भारत यात्रा की याद में बनाया गया था। इसके बनाने वाले थे जॉर्ज विटेट। यह १९२४ में बनकर तैयार हुआ था और आजादी के बाद अंतिम ब्रिटिश सेना इसी द्वार से होकर गई थी। समुद्र के रास्ते मुंबई आने वाले सबसे पहले इसी द्वार पर पहुँचते हैं।