Last Modified: मेक्सिको (एएनआई) ,
गुरुवार, 7 जून 2007 (13:32 IST)
टीसीएस की 5000 नियुक्तियाँ
भारत की अग्रणी कंसल्टेंसी सेवा टाटा अगले पाँच सालों के भीतर मेक्सिको में करीब पाँच हजार लोगों को रोजगार देने की योजना में है।
कंपनी के दक्षिणी अमेरिका क्षेत्र के मुख्य अधिकारी गेब्रियल रोजमेन के अनुसार मेक्सिको के गुआडलजारा नामक क्षेत्र में हमारी कंपनी एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट केंद्र खोल रही है, जिसमें प्रारंभिक तौर पर तीन सौ लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है।
उन्होंने कहा है कि अब हम भारत में भी श्रम की कमी महसूस कर रहे हैं, जो हमारे लिए काफी खर्चीली भी पड़ रही है।
जबकि सूत्रों के अनुसार मेक्सिको वासियों का पारिश्रमिक भारतीयों से तीस प्रतिशत अधिक है।