मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. करियर विकल्प
Written By ANI
Last Modified: मेक्सिको (एएनआई) , गुरुवार, 7 जून 2007 (13:32 IST)

टीसीएस की 5000 नियुक्तियाँ

टीसीएस की 5000 नियुक्तियाँ -
भारत की अग्रणी कंसल्टेंसी सेवा टाटा अगले पाँच सालों के भीतर मेक्सिको में करीब पाँच हजार लोगों को रोजगार देने की योजना में है।

कंपनी के दक्षिणी अमेरिका क्षेत्र के मुख्य अधिकारी गेब्रियल रोजमेन के अनुसार मेक्सिको के गुआडलजारा नामक क्षेत्र में हमारी कंपनी एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट केंद्र खोल रही है, जिसमें प्रारंभिक तौर पर तीन सौ लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है।

उन्होंने कहा है कि अब हम भारत में भी श्रम की कमी महसूस कर रहे हैं, जो हमारे लिए काफी खर्चीली भी पड़ रही है।

जबकि सूत्रों के अनुसार मेक्सिको वासियों का पारिश्रमिक भारतीयों से तीस प्रतिशत अधिक है।