• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

रावण की कमजोर शुरुआत

रावण
रावण से मणिरत्नम, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसे नाम जुड़े हुए हैं। इसको देखते हुए बॉलीवुड में यह माना जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करेगी, लेकिन 18 जून को प्रदर्शित इस फिल्म की ओपनिंग ठंडी रही। जिससे बॉलीवुड की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

काइट्‍स, राजनीति के बाद सभी को उम्मीद थी कि यह फिल्म भी अच्छी शुरुआत करेगी। ‘काइट्स’ भले ही फ्लॉप हो गई, लेकिन इस फिल्म ने पहले तीन दिन बेहतरीन व्यवसाय किया था। जबकि ‘राजनीति’ तीसरे सप्ताह में भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है।

एक ट्रेड विश्लेषक का कहना है कि आजकल फिल्में ‍चंद दिन ही चल पाती है, इसलिए अच्छी शुरुआत बहुत महत्वपूर्ण होती है। हो सकता है कि ‘रावण’ धीरे-धीरे रफ्तार पकड़े, लेकिन शुरुआत खराब होना व्यवासायिक दृष्टि से ठीक नहीं है।