शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. आईना 2017
  4. Investment 2017
Written By नृपेंद्र गुप्ता

2017 में यहां हुआ सबसे ज्यादा निवेश

2017 में यहां हुआ सबसे ज्यादा निवेश - Investment 2017
घर और सोने को परंपरागत निवेश मानने वाले लोगों का इन दोनों से मोहभंग हो गया और उन्होंने तमाम भ्रांतियों को दरकिनार कर निवेश के लिए नया रास्ता चुना है। एक ऐसा रास्ता जिसमें शेयर बाजार जितना जोखिम भी नहीं है और एफडी से ज्यादा रिटर्न भी है।

इस साल से पहले तक आम आदमी की पहली पसंद सोना और घर हुआ करता था लेकिन 2017 में सरकार द्वारा कालेधन पर शिकंजा कसने और खरीदी संबंधी नियम सख्त करने से लोगों ने इनसे दूरी बनाना ही बेहतर समझा। लोगों ने म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार, एफडी, बांड, गोल्ड ईटीएफ में जमकर पैसा लगाया और उन्हें बेहतर परिणाम भी मिला।

एम्फी ने इस अवसर का फायदा उठाया और प्रचार माध्यमों के जरिए लोगों तक यह बात पहुंचाने में सफल रही कि यह शेयर बाजार की तुलना में निवेश का बेहतर माध्यम है। इसमें लांग टर्म के साथ ही शॉर्ट टर्म में भी निवेश किया जा सकता है। इक्विटी के साथ ही डेब्ट फंड में भी निवेश का विकल्प है।

इस वर्ष एसआईपी में निवेश 45 प्रतिशत तक बढ़ गया। इसमें भी लार्ज कैप फंड में 25 से 28 प्रतिशत तक निवेश हुआ। एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में म्यूचुअल फंड में कुल निवेश बढ़कर 3.8 लाख करोड़ रुपए हो गया है। रिटर्न की बात की जाए तो लार्ज कैप फंड में 27.9, स्माल कैप में 33, डायवर्सिफाइड इक्विटी में 25.9 और बैंक और वित्त क्षेत्र ने 33.6 प्रतिशत तक रिटर्न दिया।

पिछले कई सालों से सेबी की सख्ती भी म्यूचुअल फंड में लोगों के विश्वास की एक वजह बनी। म्यूचुअल फंड कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन और आंकड़ों ने भी निवेशकों को रिझाने में बड़ी भूमिका निभाई। लोगों को यह भी समझ में आया कि उनका पूरा पैसा शेयर बाजार में नहीं लग रहा है अर्थात निवेश की जीरो होने की संभावना नगण्य है।

म्यूचुअल फंड की तरह शेयर बाजार भी इस वर्ष गुलजार रहा। 2016 की तरह ही 2017 में भी इसने जबरदस्त सफलता हासिल की। निफ्टी भी इस वर्ष न केवल पांच अंकों तक पहुंचने में सफल रहा बल्कि साल के अंत तक 10 हजार से ऊपर ही बना रहा। इसमें निवेशकों को बाजार से औसतन 24 प्रतिशत रिर्टन मिला और यह विदेशी निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा।

दूसरी तरफ सर्राफा बाजार और रिअल इस्टेट व्यवसाय की नोटबंदी और जीएसटी ने मानो कमर ही तोड़ दी। सोने पर लगातार कसते सरकारी शिकंजे ने लोगों को इस चमकीली धातू से दूर कर दिया। रिअल इस्टेट व्यवसाय पर रेरा की दहशत भी दिखाई दी। सरकार ने भले ही हर व्यक्ति को घर का सपना दिखाया हो पर इसके बावजूद भी यह सेक्टर ग्राहकों के अभाव में संकटग्रस्त नजर आया। कई सरकारी स्कीम्स के बावजूद भी इस वर्ष लोगों ने घर खरीदने में रूची कम ही दिखाई।

बहरहाल यह साल म्यूचुअल फंड्स के नाम ही रहा। शेयर बाजार में तेजी का फायदा भी इसने भरपूर उठाया। लोगों को बेहतर रिटर्न मिले और इसे निवेश मिलता चला गया। बहरहाल यहां तो चारों अंगुलियां भी घी में थी और सिर कड़ाही में।

यह सेक्टर उम्मीद करेगा कि 2018 भी इस वर्ष की तरह हो और म्यूचुअल फंड्स एक नए पायदान पर पहुंचे। यह सेक्टर तो अभी भी लोगों के लिए टेस्टिंग ग्राउंड ही बना हुआ है अगर लोगों को बेहतर रिटर्न मिला तो आने वाले वर्षों में इसमें निवेश का तेजी से बढ़ना तय है।
ये भी पढ़ें
क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के पिता गिरफ्तार