• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh, Anushka Sharma, Virat Kohli, Australia, World cup
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मार्च 2015 (11:48 IST)

युवराज उतरे अनुष्का-विराट के पक्ष में, लोगों से की रिक्वेस्ट

Yuvraj Singh
हाल के दिनों में भारत की ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप में हार के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने विराट कोहली कोहली की खराब फॉर्म का जिम्मेदार उनकी करीबी अनुष्का शर्मा को माना और सोशल नेटवर्किंग साइट पर उन पर भद्दे कमेंट किए।

अब अनुष्का और विराट के पक्ष में सचिन तेंदुलकर के बाद अब युवराज सिंह भी उतर चुके हैं। युवराज सिंह ने ट्विट कर अपने फैंस से विराट और अनुष्का को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करने की गुजारिश की है, युवी ने लिखा कि,जो लोग सच्चे क्रिकेट फैन है जो हमारी हार और जीत में हमेशा मेरे साथ हैं, मैं चाहूंगा कि वो लोग कृपया विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की व्यक्तिगत जिंदगी का सम्मान करें।
  
विश्वकप सेमीफाइनल में भारत से अब तक देश के लोग निराश हैं, कुछ लोग इस हार के पीछे विराट कोहली के सस्ते में आउट होने को जिम्मेदार मान रहे हैं। ट्विटर पर क्रिकेट प्रशंसकों ने विराट की खराब पारी के लिए अनकी लेडी लव अनुष्का को लेकर कई जोक लिखे, सिडनी के मैदान में अनुष्का की मौजूदगी से नाराज लोगों ने तो विराट के साथ-साथ अनुष्का शर्मा के पोस्टर भी जलाए।
 
इसके बाद जब भारतीय टीम स्वदेश लौटी तो विराट के साथ हाथों में हाथ डाले अनुष्का शर्मा भी एयरपोर्ट पर नजर आईं। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी विराट और अनुष्का के पक्ष में बयान दे चुके हैं।