2 अब जब दीये सूख जाएं, तब उसपर अपनी पसंद का ऑइल या फेब्रिक रंग कीजिए। फेब्रिक रंगों में, बाजार में बेहद सुंदर और चमकदार रंग उपलब्ध हैं, जिन्हें आप प्रयोग कर सकते हैं।
3 कोशिश किजिए कि दीयों पर लाल, मरून, हरा, पीला, नीला या सुनहरा रंग प्रयोग करें। इनके अलावा भी आप कोई भी पारंपरिक गाढ़े रंग का प्रयोग कर सकते हैं। इस तरह के रंग त्योहारों पर ज्यादा खिलते हैं।