आशिक का दर्द
उस आशिक का दर्द भगवान भी
नही समझ सकते....
.
.
जिसकी गर्लफ्रेन्ड का रिचार्ज
करवाने के बाद भी वो उसे फोन
नही करती।
सोने पर लोन
आज फिर हमारे ग्रुप के एडमिन ने कमाल कर दिया।
वो सवेरे सवेरे बैंक मे जाकर सो गया…
क्योंकी, वहां लिखा था की
'यहा सोने पर लोन दिया जाता है'
अगले पेज पर पढ़ें और जोक्स...
सिर फोड दिया
लड़का अपनी गर्लफ्रेंड की याद में उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहा था.....
एक मेढक निकल कर बोला
पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले
अपनी वाली के चक्कर में
मेरी वाली का सिर फोड दिया।
मौत के कारण
मुम्बई के एक बड़े हॉस्पिटल के आई सी यु में
हर रविवार एक
ही बिस्तर पे ठीक 11 बजे
किसी एक मरीज की मौत हो रही थी।
उस बेड पर जिस भी मरीज को लिटाया जाता वह रविवार को ठीक 11 बजे मर जाता था।
हर रविवार उसी बेड पर ठीक
उसी समय हो रही मौत डॉक्टरों की समझ से परे थी।
अंत में डॉक्टर ये मानने को मजबूर हो गए की ज़रूर ये
किसी अलौकिक शक्ति या भूत प्रेत या चुड़ैल की
वजह से हो रहा है।
मौत के कारण का पता
लगाने के लिए
विश्वस्तरीय डॉक्टरों की
एक टीम गठित
की गई।
टीम को अगले रविवार का बेसब्री से इंतज़ार था।
अगले रविवार सुबह 11 बजे से
कुछ मिनट पहले ही सारे डॉक्टर और नर्स और बेड के चारों ओर खड़े हो गए।
सब के सब मौत का कारण जानने के लिए अत्यंत उत्सुक थे।
भूत प्रेत का भय उनके चेहरे पर स्पष्ट नजर आ रहा था।
किसी अनहोनी की आशंका से उन सब की बोलती बंद हो गई थी।
11 बजने ही वाले थे ..........
.
.
.
तभी अचानक आई . सी . यू . के दरवाजे के हैंडिल खटकने की आवाज हुई।
.
.
.
.सबकी जान सांसों में अटक गई।
.
.
.
चरमराहट की आवाज के साथ दरवाजा खुला।
.
.
.
सभी लोगों के बदन पसीने से नहा चुके थे
.
.
.
दरवाजे के अंदर एक सफ़ेद साडी में लिपटी औरत ने प्रवेश किया
.
.
.
.
और वह पार्ट टाइम स्वीपर
आई . सी . यू . में दाखिल होती है , और उस बेड के लाइफ
सपोर्ट सिस्टम का प्लग हटाकर
अपना मोबाइल चार्ज पे लगा देती है।
अगले पेज पर पढ़ें और जोक्स...
मोबाइल फॉर्मेट
आदमी: भगवान जब मैं मरने को आऊंगा तब मुझे पांच मिनट देना।
भगवान: क्यों?
आदमी: मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए, वरना मरने के बाद लग जाएगी इज़्ज़त की वाट।
दिवाली पर तोहफा
मुझे इस दिवाली पर तोहफ़े में एपल या ब्लॅकबेरी ही चाहिए ...
.
पहले फ्रिज में जो सन्तरे और अंगूर रखे हैं वो तो ख़त्म कर ..
गोल माल रिटर्न्स
टीचर : अगर कोई मोटी लड़की
पलट के वापस आए तो
इस सेंटेन्स को इंग्लीश मे क्या कहेंगे ?
.
.
.
.
.
पप्पू : गोल माल रिटर्न्स...
----------------
रानी की तरह रखूँगा
पत्नी - तुमने शादी से पहले क्यों नही बताया के तुम्हारी रानी नाम की एक और पत्नी भी है....??
पती - बताया तो था तुम्हे रानी की तरह रखूंगा।
अगले पेज पर पढ़ें और जोक्स...
हंसी खुशी ज़िंदगी
पड़ोसी: यार तेरे घर से रोज़ हंसी की आवाज़ आती है
इस खुश हाल ज़िंदगी का राज़ क्या है?
आदमी: मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती है,
लग जाय तो वो हंसती है,
ना लगे तो मैं हंसता हूं।
खुदा का शुक्र है, हंसी खुशी ज़िंदगी गुज़र रही है।