अनलिमिटेड बेइज्जती
गर्लफ्रेंड : बेबी?
बॉयफ्रेंड: यस डिअर
गर्लफ्रेंड: तुम हमेशा से मेरे साथ थे, जब मेरा वो खतरनाक एक्सीडेंट हुआ तब भी
, जब मेरे पाचवें सेमेस्टर में 2 सब्जेक्ट में जीरो आए थे तब भी,
जब मुझे किडनी में पथरी हुई थी तब भी, और
जब मुझे पापा ने गुस्से में घर से निकाल दिया था तब भी..
बॉयफ्रेंड: मेरी क्यूटी, आए लव यू बेबी और में हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा
गर्लफ्रेंड : अरे नही मुझे लगता है कि तू ही पनौती है, तेरी वजह से ही हो रहा है सबकुछ....
अगले पेज पर बेवकूफ विज्ञान ...
शराब पी के पढ़ाई
शराबी पिता अपने बच्चे
को कविता सिखा रहा था
मछली जल की रानी है
.
.
रात को दारु के साथ खानी है....
साइंस कहता है कि पानी उबलने से कीटाणु मर जाते हैं
पर साइंस को ये नहीं पता कि कीटाणु के मरने के बाद
उनकी मृत शरीर तो पानी में ही रह जाता है।
.
बेवकूफ विज्ञान...
कसम से बचपन से इंटेललिजेंट हूँ पर कभी घमंड नहीं किया।
अगले पेज पर मच्छर का जनाजा ...
मच्छर का जनाजा
रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करें, ताकि
बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएं , और आप मजे से सो जाएं ..
कसम से बचपन से इंटेललिजेंट हूँ पर कभी घमंड नहीं किया।
होशियारी की परीक्षा
चिटकू का बेटा : पापा आपको रास्ते में 100 और 500 का नोट पड़ा हुआ मिले तो आप कौन सा उठाओगे ?
चिटकू : निश्चिततौर पर बेटा 500 का नोट उठाउंगा?
बेटा (हंसी दबाते हुए): आपसे यही उम्मीद थी, कोई समझदार होता तो दोनों ही नोट उठा लेता!