शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. 5th phase voting begins in West Bengal
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (09:32 IST)

Bengal Assembly Election 2021: बंगाल में 5वें चरण का मतदान आरंभ, 342 उम्मीदवारों का भाग्य होगा पेटी में बंद

Bengal Assembly Election 2021: बंगाल में 5वें चरण का मतदान आरंभ, 342 उम्मीदवारों का भाग्य होगा पेटी में बंद - 5th phase voting begins in West Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 45 सीटों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह 7 बजे मतदान आरंभ हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुबह लंबी कतारें देखी गईं और इस दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी उपायों का पालन करते हुए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।

 
इस चरण में मतदान के योग्य करीब 1 करोड़ मतदाता 342 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। चौथे चरण के चुनाव में हुई हिंसा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पिछले चरण में मतदान के दौरान कूचबिहार जिले में हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 4 लोगों की मौत केंद्रीय बलों की गोलीबारी में हुई थी। एक अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों की कम से कम 853 कंपनियां तैनात की हैं। मतदान शाम 6.30 बजे तक चलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संतों से पीएम मोदी की अपील, कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक हो कुंभ