क्या है वायरल-
फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इनकार करने के बाद अब सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। कई यूजर्स इस खबर के जरिए पीएम मोदी पर कटाक्ष भी कर रहे हैं क्योंकि सूरीनाम की कुल आबादी 6 लाख के आसपास है।
हमारे गणतंत्र दिवस के मुख्य मेहमान होंगे सूरीनाम के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी,यह वो देश है जहाँ की कुल आबादी लगभग 6 लाख है
— VIKRAM (@Gobhiji3) January 11, 2021
और यह जोक नही है मित्रों
क्या है सच-
हमने अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से इस दावे को इंटरनेट पर सर्च किया। हमें हमारी वेबसाइट वेबदुनिया की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 1996 के बाद यह पहला मौका होगा, जब इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि नहीं होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के हवाले से यह खबर लिखी गई है।
आगे की पड़ताल में हमें न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में भी विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि नहीं होगा।
Due to global COVID-19 situation, it was decided not to have a foreign head of state or head of government as R-Day chief guest: MEA
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2021
वेबदुनिया की पड़ताल में सूरीनाम के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनाए जाने का दावा गलत निकला। कोरोना महामारी की वजह से इस बार कोई विदेशी नेता गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि नहीं होगा।