सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Social media claims Mother slaps daughter for protesting against CAA, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (12:51 IST)

क्या CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही लड़की को मां ने जड़ा थप्पड़...जानिए वायरल वीडियो का सच...

क्या CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही लड़की को मां ने जड़ा थप्पड़...जानिए वायरल वीडियो का सच... - Social media claims Mother slaps daughter for protesting against CAA, fact check
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़के-लड़कियों का एक ग्रुप सड़क पर तालियां बजाकर डांस कर रहा है, तभी अचानक एक महिला आती है और एक लड़की को थप्पड़ मार देती है। दावा किया जा रहा है कि एंटी-CAA प्रदर्शन में शामिल होने से नाराज मां ने अपनी बेटी को थप्पड़ जड़ दिया।
 
क्या है वायरल-
 
ट्विटर अकाउंट @swamisaranamm ने 23 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- जब एक CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही लड़की की मुलाकात अपनी मां से हुई।


इस वीडियो को एक हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है और ढ़ाई हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
 
यह वीडियो ट्विटर ही नहीं फेसबुक पर इसी प्रकार के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
 
क्या है सच- 
 
हमने ‘Mother slaps daughter’ कीवर्ड की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें यह वीडियो यूट्यूब पर मिला, जिसे 2016 में अपलोड किया गया था। इसका टाइटल था- ‘Caught on Cam: Mother slaps daughter for dancing in flash mob in Kerala’।
 
हमने इस खबर को इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना केरल के कुन्नूर जिले के पयानूर बस स्टैंड की है। लड़की को थप्पड़ मारने वाली महिला उसकी मां थी जो बेटी को क्लास बंक कर दोस्तों के साथ डांस करते देख नाराज हो गई थी।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पया गया है कि वायरल वीडियो चार साल पुराना है। इसका CAA-NRC के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों से कोई लेना-देना नहीं है।

ये भी पढ़ें
#शाहीनबाग के बाद अब #हम_मोदीजी_केसाथहैं, क्यों हो रहा है ट्‍विटर पर ट्रैंड...