मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. social media claims aamir khans daughter Ira khan elope with his Hindu servant, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (12:19 IST)

Fact Check: आमिर खान की बेटी इरा खान के हिंदू नौकर संग भाग जाने की खबर हुई वायरल, जानिए पूरी सच्चाई

aamir khan
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में इरा एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं, जिसने अपने माथे पर तिलक लगा रखा है। दावा किया जा रहा है कि फोटो में नजर आ रहा शख्स आमिर खान के घर का नौकर है, जिसके साथ इरा भाग गई।

क्या है वायरल-

फेसबुक पर ये फोटो शेयर करते हुए कई यूजर्स लिख रहे हैं- “अमीर खान जो हिन्दुओं को नीचा दिखाने हिन्दु नौकर रखा था उसकी बेटी इरा खान अपने हिन्दु नौकर को लेके फरार..!!”




क्या है सच-

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स में यही फोटो मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरा खान इन दिनों अपने फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। इस बात का खुलासा आमिर खान की बेटी ने इंस्टाग्राम एकाउंट से तस्वीरें शेयर कर की हैं।

दरअसल, 11 फरवरी को इरा खान ने ‘myvalentine’ और ‘dreamboy’  जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल करते हुए नूपुर शिखरे संग कुछ फोटोज शेयर की थीं और लिखा था- “तुम्हारे साथ और तुमसे वादा करना फख्र की बात है।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)



वायरल हो रही फोटो को नूपुर शिखरे ने 17 नवंबर 2020 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। कैप्शन में लिखा था- “क्योंकि हमें तैयार होना और मुस्कुराना पसंद है, शुभ दीपावली !”



वेबदुनिया की पड़ताल में हिंदू नौकर संग आमिर खान की बेटी के भागने की खबर झूठी निकली। वायरल हो रही फोटो में इरा खान के साथ नजर आ रहे शख्स फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे हैं, जिनको वह आजकल डेट कर रही हैं।