मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. sidharth shukla last video goes viral, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (18:31 IST)

Fact Check: सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी पलों का VIDEO हुआ वायरल, जानिए इसकी पूरी सच्चाई

Fact Check: सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी पलों का VIDEO हुआ वायरल, जानिए इसकी पूरी सच्चाई - sidharth shukla last video goes viral, fact check
बीते गुरुवार को टीवी के जाने-माने कलाकार और बिग बॉस-13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। आज उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर हो गया। जब से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर आई है, उनसे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में क्या है?

इस वीडियो में एक शख्स सीढ़ियों पर जाकर बैठता हुआ नजर आता है। फिर ये शख्स अपने सीने को दबाते नजर आता है। वीडियो में उसकी बैचेनी को साफ देखा जा रहा है। अंत में वो शख्स बेहोश होकर गिर जाता है।



क्या है सच्चाई?

वायरल वीडियो देखने पर साफ जाहिर है कि ये एक सीसीटीवी फुटेज है और इसके पहले फ्रेम में 25 अगस्त 2021 का डेट स्टैम्प लगा हुआ है।

वहीं, ट्विटर यूजर अरुण देशपांडे ने 1 सितंबर को इसी वीडियो को शेयर करते हुए बताया था कि बंगलौर में 33 वर्षीय शख्स को जिम में वर्कआउट करने के बाद हार्ट अटैक आया।



तमिल एबीपी सहित कुछ मीडिया हाउस ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है।

न्यूज फर्स्ट कन्नड़ के मुताबिक, ये सीसीटीवी फुटेज बनशंकरी के गोल्ड जिम का है।

 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार देर रात सिद्धार्थ शुक्ला ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने मां से पानी मांगा और पानी पीकर सोने चले गए। लेकिन जब मां सुबह उन्हें उठाने पहुंचे तो वो उठे ही नहीं। जब सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाया गया, तो वहां पर 10.30 पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
दिल्ली विधानसभा में मिली सुरंग, क्रांतिकारियों को यहां दी जाती थी फांसी...