मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. PM Modi and underworld don chhota rajan in one frame, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019 (13:14 IST)

जानिए पीएम मोदी और छोटा राजन की वायरल तस्वीर का सच...

जानिए पीएम मोदी और छोटा राजन की वायरल तस्वीर का सच... - PM Modi and underworld don chhota rajan in one frame, fact check
हाल ही में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ (RPI) ने विधानसभा चुनाव के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकलजे को टिकट दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो गई, जिसमें पीएम मोदी और छोटा राजन को एक साथ दिखाया गया है।
 
क्या है वायरल तस्वीर में?
 
वायरल तस्वीर में युवा मोदी के साथ एक व्यक्ति दिख रहा है। मोदी के पीछे दाएं तरफ सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति को देखा जा सकता है, जिसे छोटा राजन बताया जा रहा है। वहीं, मोदी के बाएं तरफ खड़े व्यक्ति को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बताया जा रहा है।
 
फेसबुक के अलावा यह तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर की जा रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि भाजपा और छोटा राजन का पुराना नाता है। देखें पोस्ट-




 
क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?
 
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली, तो हमें 26 सितंबर, 2014 को टाइम्स ऑफ इंडिया के आर्टिकल में असली तस्वीर मिली। तस्वीर के कैप्शन के अनुसार, 1993 में अमेरिका के दौरे पर पहुंचे मोदी का स्वागत करने सुरेश जानी जेएफके एयरपोर्ट पहुंचे थे।
 
तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि मोदी के बाएं तरफ दिख रहा व्यक्ति छोटा राजन नहीं बल्कि एक बुजुर्ग व्यक्ति है।

वायरल तस्वीर में फोटोशॉप की मदद से इस बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे की जगह छोटा राजन का चेहरा लगा दिया गया है।
 
निकलजे का टिकट कटा
 
आरपीआई ने दीपक निकलजे को महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटण से टिकट दिया था, लेकिन विरोध होने पर एक दिन बाद ही उनकी जगह स्थानीय नेता दिगम्बर अगावणे को टिकट दे दिया गया। हालांकि, पार्टी ने कहा कि निकलजे फलटण से तो हैं, लेकिन वहां कभी रहे नहीं। ऐसे में पार्टी ने स्थानीय नेता को मौका दिया है। कई मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रकाशित किया है। वहीं, लोकमत की खबर के अनुसार, निकलजे ने दावा किया है कि उन्हें आरपीआई उम्मीदवार के तौर पर हटाया नहीं गया बल्कि उन्होंने खुद लड़ने से इनकार किया है।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप की मदद से तैयार की गई है। असली तस्वीर 1993 की है, जिसमें अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन मौजूद नहीं है।

ये भी पढ़ें
कश्मीर की सौरा बस्ती, यहां नौजवानों का 'हीरो' है बुरहान वानी