• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. No, PM modi is not giving free laptops
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मई 2019 (12:53 IST)

क्या दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने का ऐलान किया...जानिए सच...

क्या दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने का ऐलान किया...जानिए सच... - No, PM modi is not giving free laptops
सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है कि दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने का ऐलान किया है। वायरल मैसेज में लिखा है- ‘नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में *मेक इन इंडिया* के तहत 2 करोड़ों युवाओं को *मुफ्त लैपटॉप* देने का ऐलान किया है, अभी तक 30 लाख युवा सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं अब आपकी बारी है अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जल्द से जल्द सबमिट करें’।



सच क्या है?

वायरल मैसेज फेक है। मोदी सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। अगर ऐसी कोई घोषणा होती तो संबंधित मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी जाती। लेकिन हमें इससे संबंधित कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला।

साथ ही, इस मैसेज के साथ जो लिंक दी गई है, वह है- ‘modi laptop wish karo yaar’। यह किसी सरकारी विभाग का नहीं है। गौर करें कि अधिकतर सरकारी वेबसाइट में gov.in या gov.com डोमेन होता है, जबकि वायलल मैसेज के लिंक में .tk लिखा है। यह स्पष्ट है कि यह वेबसाइट फर्जी है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को मुफ्त लैपटॉप देने का ऐलान नहीं किया है और वायरल मैसेज फेक है।