• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Chocolate cottage in france
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (15:03 IST)

पूरी तरह से चॉकलेट से बना है यह घर, आप भी गुजार सकते हैं यहां एक रात

Chocolate cottage
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक घर की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। आखिर क्यों न हो.. वह है ही इतना खास.. जी हाँ, आपको यकीन नहीं होगा कि यह घर पूरी तरह से चॉकलेट से बना है। फ्रांस में बने इस घर की दीवार से लेकर छत तक सब कुछ चॉकलेट से बना है। यहां की घड़ी, किताबें, बेड, टेबल, फ्लॉरपॉट और यहां तक कि छोटा-सा तालाब भी चॉकलेट से बना हुआ है।
 
एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार इस चॉकलेट कॉटेज को जाने-माने आर्टिसन चॉकलेटियर जेन-लुक डीक्लूजेऊ ने बनाया है। इस 200 वर्ग फुट के शानदार कॉटेज को बनाने के लिए 1.5 टन चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है। 
 
खास बात तो यह है कि आप इस घर में रह भी सकते हैं। होटल रिजर्वेशन वेबसाइट Booking.com के अनुसार जो भी इस कॉटेज में रहना चाहते हैं, वह इस साइट के जरिए 5 और 6 अक्टूबर को अपनी बुकिंग करा सकते हैं।
 
इंटरनेट पर वायरल हुई इस कॉटेज की तस्वीरों को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इस चॉकलेट हाउस में एक नाइट का स्टे इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि कुछ लोग इस पर स्टडी करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें
इंदौर : केमिकल डालने से नाले ने उगली जहरीली गैस, लोगों को होने लगी आंखों में जलन, दर्द और उल्टियां