• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. vastu tips for relationship
Written By

रिश्तों को बचाएं और प्यार में मिठास बढ़ाएं, सरल टिप्स अपनाएं

प्यार में मिठास
रिश्तों की खूबसूरती के लिए अपनाएं यह सरल टिप्स
 
 
हम सभी यही सोचकर रिश्ता बनाते हैं कि वह खूबसूरत रहेगा लेकिन समय के साथ उसमें फीकापन आने लगता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सरल उपाय जो आपके रिश्तों को बचाए और प्यार में मिठास बढ़ाए। 
* खिड़की के पास बिस्तर न लगाएं।
 
* बिस्तर कभी भी खिड़की से सटाकर न लगाएं। ऐसा करने से रिश्तों में तनाव होता है। 

* अगर फिर भी ऐसा संभव न हो पाए तो अपने सिरहाने और खिड़की के बीच पर्दा जरूर डालें। नकारात्मक ऊर्जा रिश्तों पर असर नहीं कर पाएगी।
* घर में रोज घी का दीपक जलाना चाहिए। 
 
* दीये की लौ दक्षिण दिशा में रखकर जलाएं। 

* दीपक जलाते समय ध्यान रखें कि लौ पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर हो। 
* दिशा का ध्यान अगर न रख पाएं तो दीपक के मध्य में बाती लगाना शुभ फल देने वाला है।

* प्रति शुक्रवार पांच मुखी दीपक शयनकक्ष में जलाएं। 
ये भी पढ़ें
सपनों में दिखते हैं रंग तो जानिए क्या है उनका अर्थ