Vastu Tips : धन और खुशियां चाहिए तो अपनी अलमारी में रखें ये 5 चीजें
घर में अलमारी होती है जिसमें जेवर, आभूषण, रुपए-पैसा के अलावा और भी कई वस्तुएं रखी जाती हैं। यदि आपको चाहते हैं कि घर में धन-समृद्धि बढ़ने के साथ ही खुशियां बढ़े तो अलमारी में रखें ये 5 चीजें।
अलमारी को दक्षिण की दीवार सटाकर रखें जिससे उसका दवारा उत्तर की ओर खुले। उत्तर दिशा कुबेर की दिशा होती है। उत्तर दिशा में अलमारी का मुंह खुलने से धन और ज्वेलरी में बढ़ोतरी होती है।
1. यंत्र स्थापना : ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की स्थापना करें। दोनों में से से किसी भी एक यंत्र को विधिवत रूप से पूजन करके उसे धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में रख दें। इससे आपकी तिजोरी कभी भी खाली नहीं रहेगी और धन बढ़ता ही जाएगा।
2. श्रीफल या पूजा की सुपारी : तिजोरी में एक छोटा सा श्रीफल भी रखें जिसे समय समय पर बदलते रहें या पूजा की छोटी वाली सुपारी रखें। इसे गौरी या गणेश रूप मानकर रखते हैं। इससे घर में लक्ष्मी का स्थाई निवास होता है।
3. भोजपत्र : अखंडित भोजपत्र पर लाल चंदन को पानी में घोल लें और उसको इंक जैसा इस्तेमाल करते हुए मोर पंख से 'श्रीं' लिखें। अब उस भोजपत्र को तिजोरी में रख दें। कुछ ही दिनों में फायदा शुरु हो जाएगा। पैसा बढ़ता चला जाएगा।
4. हल्दी की गांठ : तिजोरी में हल्दी की कुछ गांठ एक पीले वस्त्र में बांधकर रखें। साथ में कुछ कोड़ियां और चांदी, तांबें आदि के सिक्के भी रखें। कुछ चावल पीले करके तिजोरी में रखें।
5. इत्र की शिशी : तिजोरी में इत्र की शिशी, चंदन की बट्टी या अगरबत्ती का पैकेट भी रख सकते हैं जिससे उसमें सुगंध बनी रहेगी। पीतल-तांबें के सिक्के, पीली कौड़ी, दक्षिणावर्ती शंख या चांदी का चौकोर टुकड़ा भी रख सकते हैं।
डिस्क्लेमर : यह जानकारी लोक मान्यताओं पर आधारित है। इसमें शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है।