गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. rain water remedy
Written By

बारिश का पानी किस्मत भी बदल देता है, जानिए कैसे? यह उपाय चकित कर देगा आपको

बारिश का पानी किस्मत भी बदल देता है, जानिए कैसे? यह उपाय चकित कर देगा आपको - rain water remedy
इन दिनों वर्षा ऋतु जारी है और बरसात का मौसम भला किसे पसंद नहीं होता। जिस तरह इन दिनों बारिश के पानी (rain water) में नहाने के कई सारे फायदे होते हैं, उसी तरह बारिश के पानी के कुछ खास ज्योतिषीय उपाय भी किए जाते हैं, जो कि आपके जीवन को खुशहाल बनाने, धन समृद्धि पाने में मदद करते है। 
 
जी हां, यह सच हैं कि बारिश का पानी सिर्फ खेत-खलिहान, फसलों के लिए ही उपयोगी नहीं बल्कि सेहत, सुंदरता में तो चार चांद लगाते ही हैं, साथ ही यह हमारे जीवन में चल रही समस्याओं से निजात दिलाने में बहुत कारगर है। तो आइए यहां आपके लिए प्रस्तुत हैं बारिश के पानी का 1 खास चमत्कारिक उपाय-  
 
करें यह 1 सरल उपाय : benefits of rain water
 
आप एक लोटे या एक मिट्टी के घड़े में बारिश का पानी इकट्‍ठा करने के लिए उसे अपनी छत पर रख दें और फिर जब बरसात थम जाए और मौसम साफ होकर धूप आने पर इस पानी को अच्छे से धूप दिखाएं। फिर इसे अपने घर की ईशान अथवा उत्तर दिशा में रख दें। फिर यह पानी आप आम के पत्तों पर छिड़क दें, माना जाता है कि यह उपाय आपकी आर्थिक समस्या दूर करने के साथ ही आपकी किस्मत बदल देगा। साथ ही इस पानी को अपने आराध्य देव का ध्यान करते हुए घर के सभी कोनों में छिड़कने मात्र से घर का माहौल सकारात्मक बनेगा तथा घर में लक्ष्मी आगमन के योग बनेंगे। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) . चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 
ये भी पढ़ें
27 जून, मधुमेह जागृति दिवस: इन 10 सरल उपायों से होगा डायबिटीज से बचाव