मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. Do not keep these things in the south
Written By WD Feature Desk
Last Modified: मंगलवार, 25 जून 2024 (16:15 IST)

घर की दक्षिण दिशा में यदि रखी हैं इन 5 में से कोई एक चीज़ तो होगा बहुत बुरा असर

घर की दक्षिण दिशा में यदि रखी हैं इन 5 में से कोई एक चीज़ तो होगा बहुत बुरा असर - Do not keep these things in the south
Vastu of South: वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को अशुभ माना गया है। यह यमदेव और मंगल की दिशा है। कहते हैं कि दक्षिण का मकान सबसे खराब होता है। दक्षिण दिशा में पैर करके सोने से हानि, स्मृति भ्रम, मृत्यु और रोग का भय रहता है। आपका घर किसी भी दिशा में हो लेकिन यदि घर के अंदर इन 5 में से कोई एक चीज रखी तो इसका जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।ALSO READ: Vastu Tips : यदि इन 2 में से कोई एक पेड़ घर के सामने लगा है तो जीवन नर्क बन जाएगा
 
1. दीपक : दक्षिण दिशा में कभी भी दीपक न तो जलाएं और न ही रखें। कहते हैं कि इस दिशा में दीपक जलाने से माता लक्ष्मी रूठ जाती है। लेकिन यदि आप दक्षिण दिशा में दीपक जलाते हैं तो यह दीपक यमराज को लगता है। दीपक नहीं भी जलाएं लेकिन यदि उसकी लो यानी ज्योति दक्षिण दिशा में रखी है तो धन की हानि होगी। 
 
2. घड़ी : यदि आपके घर की घड़ी दक्षिण दिशा की ‍दीवाल पर लगी है तो इससे घर के मुखिया की सेहत पर बुरा असर होगा और जिंदगी में उन्नति रुक जाएगी। ALSO READ: Vastu tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में रखी हैं ये 5 चीजें तो तुरंत कर दें बाहर, धन की होगी हानि
 
3. देवालय : इस दिशा में भूलकर भी देवालय न बनाएं। देवताओं की मूर्ति या पूजन सामग्री न रखें। इस दिशा में देव चित्र भी नहीं लगाना चाहिए।
 
4. तुलसी का पौधा : इस दिशा में भूलकर भी तुलसी का पौधा न रखें वर्ना माता लक्ष्मी नाराज होकर चली जाएगी। इसका नकारात्मक असर जीवन पर पड़ेगा और आने वाली पीढ़ी पर भी पड़ सकता है। बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा और वे हमेशा दीगभ्रमित रहेगें। ALSO READ: Vastu Tips : वास्तु के अनुसार जानें कि किस कारण से आती है घर में दरिद्रता
 
5. घड़ा : इस दिशा में कभी भी पानी पीने का स्थान न बनाएं या पानी का कलश या घड़ा न रखें। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आ सकती है।
ये भी पढ़ें
जुलाई माह में 4 ग्रहों के गोचर से बदलेगी 5 राशियों की किस्मत, मनोकामना होगी पूर्ण