• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. 7 February Rose Day/ Valentine Week
Written By WD

7 फरवरी रोज डे : गुलाब केे रंगों में महकता प्यार का एहसास

Valentine's day in Hindi | Valentine's day Special Hindi | वैलेंटाइन डे | वैलेंटाइन डे गिफ्ट्स  Valentine Day 2017
वेलेंटाइन डे यूं तो दो दिलों में छुपे मोहब्बत के एहसास को बांटने का खास मौका है। लेकिन इसकी शुरुआत होती है, रोज डे से, जब यह सतरंगी इश्क गुलाब के खूबसूरत रंगों में सिमटता है, और फिर पहुंचता है एक दिल के जज्बात दूसरे तक, खुशबू बनकर। लेकिन आपके इन जज्बातों को और भी बेहतर तरीके से बयां करते हैं, गुलाब के अलग-अलग रंग....हर रंग कुछ कहता है...जानिए क्या कहते हैं गुलाब के महकते रंग ... 

लाइफ बहुत लंबी नही है और प्यार की कोई उम्र नहीं होती। अपने हिसाब से रिश्तों की गरिमा को बनाए रखते हुए अपना गुलाब चुनिए और अपने शब्द भी क्योंकि शायद सिर्फ गुलाब आपकी बात पूरी न कर पाए। समय और मौका आ चुका है जब आप वह कह दें जो पहले नहीं कहा क्योंकि अब आपके पास गुलाब का साथ है
।