बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Zika virus threat in Kanpur
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 नवंबर 2021 (15:35 IST)

यूपी के कानपुर में जीका का आतंक, 25 नए मामले सामने आए

यूपी के कानपुर में जीका का आतंक, 25 नए मामले सामने आए - Zika virus threat in Kanpur
कानपुर। उत्तरप्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर में जीका वायरस का कहर तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। शहर में 25 नए मामले सामने आने से यहां हड़कंप मच गया। अब कानपुर में मरीजों की संख्या कुल 36 हो गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जीका वायरस के नए 25 मरीज परदेवनपुरवा, हरजिंदरनगर, पोखरपुर और शिवकटरा में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई है।
 
जीका वायरस से पीड़ित मरीजों को होम आइसोलेट कराया गया है। जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई और छिड़काव किया जा रहा है।
 
कानपुर में बुधवार को 25 नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में जांच, बचाव एवं सैंपलिंग तेज कर दी गई है। घर-घर जाकर जीका के लक्षण वालों के सर्विलांस के लिए 54 टीमें लगाई गई है। सर्विलांस टीमों ने 8979 घरों में जाकर लोगों का डेटा जुटाया। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल 5 रुपए लीटर और सस्ता,कल सुबह से लागू होगी नई कीमतें