बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Youth arrested for posting objectionable post
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : गुरुवार, 9 जून 2022 (15:44 IST)

Kanpur Violence: आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्‍तार, वेब मीडिया से जुड़ा है आरोपी

gaurav rajput
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया व इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जहां 2 दिन पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था तो आज गुरुवार को वेब मीडिया से जुड़े एक युवक को भी इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीसीपी (पश्चिम) बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शास्त्री नगर के रहने वाले गौरव राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। गौरव राजपूत 'कानपुर स्टार्ट टाइम' नाम से एक वेब पोर्टल संचालित करता है। गौरव राजपूत ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
 
जानकारी मिलते ही काकादेव पुलिस ने इसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट करा दिया है। वहीं डीसीपी (पश्चिम) बीबीजीटीएस मूर्ति ने आम लोगों से अपील की है कि वह शहर के माहौल में शांति बनाए रखने में योगदान दें और इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक वीडियो या पोस्ट न डालें जिससे कि शहर की आबोहवा खराब हो।
ये भी पढ़ें
President Election in India: कैसे होता है भारत के राष्ट्रपति पद का चुनाव, जानिए पूरी प्रक्रिया