निर्वाचन आयोग से उपलब्ध रुझान के अनुसार रामपुर में सपा उम्मीदवार मोहम्मद असीम राजा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के घनश्याम लोधी से 41,000 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं।
आजमगढ़ में भाजपा के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' अब सपा के धर्मेंद्र यादव से 13000 से ज्यादा मतों से आगे हो गए हैं। आजमगढ़ में तीसरे स्थान पर बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली हैं।
रामपुर में जहां सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं आजमगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर सपा का कब्जा था और आजमगढ़ से तब सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामपुर से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान चुनाव जीते थे।