शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मौसम विभाग का अनुमान, यूपी में इस महीने के अंत तक होगी अच्छी बारिश
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (16:58 IST)

मौसम विभाग का अनुमान, यूपी में इस महीने के अंत तक होगी अच्छी बारिश

Rain
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में जल्द ही एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा। आंचलिक मौसम केंद्र का अनुमान है कि प्रदेश में बुधवार से ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश होगी और यह सिलसिला 31 जुलाई तक चलेगा।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश हुई। इस अवधि में बर्ड घाट (गोरखपुर) और जौनपुर में सबसे ज्यादा 8-8 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
 
इसके अलावा हाटा (कुशीनगर) में 5 सेंटीमीटर, घोसी (मऊ), अकबरपुर (अंबेडकरनगर) में 4-4, तरबगंज (गोंडा) आगरा, शाहजहांपुर, औरैया और हमीरपुर में 3-3 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कौन है ‘आर्या धयाल’ जिसका वीडि‍यो ‘बि‍ग बी’ ने शेयर किया तो वो बन गई ‘सनसनी’