शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. tension in bahraich, CM Yogi to meet ramgopal mishra relatives
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (10:49 IST)

बहराइच में तीसरे दिन भी तनाव, CM योगी करेंगे रामगोपाल के परिजनों से मुलाकात

bahraich police
bahraich news in hindi : उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की मौत के बाद से जिले में तनाव बना हुआ है। मीडिया खबरों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रामगोपाल के शरीर से आधा दर्जन से ज्यादा छर्रे निकले हैं। बताया जा रहा है कि उसके पैरों के नाखूनों को प्लाय से उखाड़ दिया गया। युवक का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। ALSO READ: UP : बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव, 1 युवक की मौत
 
बहराइच की महसी तहसील के मंसूर गांव में रविवार को भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 10 नामजद और 24 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में नामजद आरोपियों में से एक सलमान को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। हिंसा के दौरान मिश्रा की मौत के बाद पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है।
 

इस बीच परिजनों ने सोमवार को रामगोपाल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। चार महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ आज मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे। ALSO READ: बहराइच में बवाल, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट, भीड़ ने शोरूम और दुकानें जलाईं
 
बहराइच में रविवार को हुई हिंसा के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को भी लाठियां तथा लोहे की छड़ें लेकर कुछ लोग सड़कों पर घूमते दिखे। कुछ दुकानों और वाहनों में आग भी लगाई गई। हिंसा के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए गए। पुलिस बलों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया। कुछ दुकानों, घरों और वाहनों में आग लगाए जाने से आसमान में काले धुएं का गुबार उठ रहा था।
 
विरोध-प्रदर्शनों और बढ़ते तनाव तथा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी के बीच सुरक्षाबलों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में फ्लैग मार्च किया। हालांकि, हिंसक भीड़ ने कुछ दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
दिल्ली की हवा खराब, ग्रैप के पहले चरण के तहत प्रतिबंध लागू, आतिशी ने बुलाई बैठक