दाढ़ी कटवाने के बाद निलंबित सबइंस्पेक्टर हुआ बहाल
बागपत। उत्तरप्रदेश में बागपत जिले के रमाला थाने पर तैनात उपनिरीक्षक इंतसार अली को दाढ़ी कटवाने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेकसिंह ने शनिवार को बहाल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से बिना अनुमति के दाढ़ी रखने तथा निर्देशों के बाद भी दाढ़ी न काटने पर बरती गई अनुशासनहीनता के कारण इंतसार अली को 20 अक्टूबर को निलंबित कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि शनिवार को उपनिरीक्षक अली ने उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी दाढ़ी कटवा ली है। साथ ही उन्होंने भविष्य में विभाग के नियमों व निर्देशों का पालन करने का आश्वासन भी दिया।
दाढ़ी कटवाने के बाद पुलिस उपनिरीक्षक अली ने उनके समक्ष पेश होकर निलंबन से बहाल करने के लिए आवेदन दिया था। प्रत्यावेदन पर सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने निलंबित उपनिरीक्षक इंतसार अली को बहाल कर दिया है। गौरतलब है कि इस मामले के प्रकाश में आने पर धार्मिक गुरुओं ने निलंबन पर सवाल उठाए थे। (वार्ता)