सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. President Ram Nath Kovind's two day visit to Kanpur
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : बुधवार, 24 नवंबर 2021 (13:13 IST)

दो दिनी कानपुर दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति

दो दिनी कानपुर दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति - President Ram Nath Kovind's two day visit to Kanpur
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 दिन के कानपुर दौरे पर पहुंच गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सिविल एयरोड्रम पर अगवानी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। राष्ट्रपति यहां से मेहरवान सिंह पुरवा गांव पहुंच चुके हैं। वे यहां सपा नेता हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में पहुंचे हैं।
बताते चलें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 दिन के शहर प्रवास के दौरान शहर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए कानपुर आए हैं। आज जहां राष्ट्रपति हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे वहीं 25 नवंबर को एचबीटीयू में आयोजित शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं कानपुर पुलिस ने राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 10 आईपीएस, 12 एडीसीपी, 25 डीएसपी, 70 इंस्पेक्टर, 200 एसआई, 1200 आरक्षी और 5 कंपनियां पीएसी तैनात की है।
ये भी पढ़ें
पुलिसकर्मी ने ओवैसी पर लगाया 200 रुपए का जुर्माना, मिला 5000 का इनाम