बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Pollution increased in Meerut, UP
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (10:44 IST)

यूपी के मेरठ में 3 दिन में वायु प्रदूषण 10 गुना बढ़ा, सांस लेना हुआ मुश्किल

Meerut
मेरठ। मेरठ की आबोहवा इन दिनों जहरीली हो रही है। शहर में रहने वालों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को मेरठ का पिछले 24 घंटे का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 197 मिला जबकि नई दिल्ली में यह आंकड़ा 154 था। 3 दिन में वायु प्रदूषण 10 गुना बढ़ना खतरनाक संकेत है।
 
11 अक्टूबर को जय भीमनगर में जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सिर्फ 19 दर्ज हुआ था, वहीं शुक्रवार अपराह्न 4 बजे यह आंकड़ा 196 पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को मेरठ का पिछले 24 घंटे का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 मिला जबकि नई दिल्ली में यह आंकड़ा 154 था। हालांकि रात में प्रदूषण गहराया और 8 बजे जय भीमनगर में आंकड़ा 200 पार कर गया, वहीं दिल्ली आईटीओ में यह 280 पहुंच गया।
 
अगले 15 से 18 घंटे में एक्यूआई 300 से अधिक होने का अंदेशा है। कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान मौसम विज्ञानी डॉ. एन. सुभाष ने बताया कि आगामी 4-5 दिनों तक मौसम साफ रहेगा पर वातावरण में नमी से प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने बताया, क्यों खास है डिफेंस एक्सपो 2022