शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. nia will interrogate to ahmad murtaza abbasi
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: रविवार, 10 अप्रैल 2022 (18:31 IST)

गोरखनाथ मंदिर पर हमला : मुर्तजा से जल्द पूछताछ करेगी NIA, रिमांड बढ़वाने की तैयारी

गोरखनाथ मंदिर पर हमला : मुर्तजा से जल्द पूछताछ करेगी NIA, रिमांड बढ़वाने की तैयारी - nia will interrogate to ahmad murtaza abbasi
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा की 11 अप्रैल को 7 दिन की कस्‍टडी रिमांड खत्‍म हो रही है। इसके चलते सोमवार को गोरखपुर कोर्ट में उत्तरप्रदेश एटीएस पेश करेगी। एटीएस सूत्रों की मानें तो सोमवार को एटीएस अहमद मुर्तजा अब्बासी की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी। सूत्र बताते हैं कि 7 दिन की रिमांड में बहुत ही अहम जानकारियां एटीएस को मिल गई हैं, लेकिन अभी बहुत से ऐसे अनसुलझे सवाल हैं जिनका जवाब एटीएस ढूंढ रही है।

इसके चलते कोर्ट से एक बार फिर कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने की मांग एटीएस करेगी। एटीएस सूत्र बताते हैं कि रिमांड को बढ़ाने के लिए एटीएस बहुत से ऐसे साक्ष्य हैं जिन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करके यह बताने का प्रयास करेगी। अहमद मुर्तजा अब्बासी अकेला नहीं है। कई अन्य ऐसे और उसके साथी हैं जो अभी भी खुलेआम उत्तरप्रदेश या उसके बाहर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की साजिश रचने में जुटे हुए हैं।

अहमद मुर्तजा अब्बासी सिर्फ एक मोहरा था जिसने सोची समझी साजिश के तहत गोरखनाथ मंदिर पर हमला किया है और सिर्फ और सिर्फ अहमद मुर्तजा अब्बासी ही है जो अपने अन्य साथियों की जानकारी के साथ-साथ कई ऐसे सवाल है जिसका जवाब दे सकता है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में अहमद मुर्तजा ने सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों पर हमला कर दिया था। उसने मंदिर के पास मौजूद लोगों को धारदार हथियार से डराने की कोशिश की थी। आरोप है कि मुर्तजा ने हमले के दौरान अल्लाह-हू-अकबर का नारा भी लगाया था और वहीं पूछताछ में उसके संबंध आतंकी संगठन से होने की भी बात सामने आई थी।
ये भी पढ़ें
UP में गौ तस्करों का आतंक, चलती गाड़ी से गायों को फेंका, 5 तस्‍कर गिरफ्तार