सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Hathras gangrape case : pain after death
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (14:48 IST)

हाथरस गैंगरेप केस : मौत के बाद भी दर्द, आधी रात को जला दिया पीड़िता का शव

Hathras gangrape case
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना की लपटों को जितनी दबाने की कोशिश की जा रही है, वे उतनी ही ऊपर उठ रही हैं। ...और उससे उठता धुआं हमारी व्यवस्था के चेहरे पर कालिख ही मल रहा है। 
 
इसी घटनाक्रम से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवती की दूर चिता जल रही है और वहां तक पुलिस किसी को भी नहीं जाने दे रही है। सवाल यह है कि ऐसा क्या था जो पुलिस-प्रशासन छिपाने की कोशिश कर रहा था।

शुरू में तो यह भी कहा गया था कि जिस समय युवती की चिता जल रही थी, उसके परिजनों को भी वहां नहीं जाने दिया। हालांकि बाद एक वीडियो और सामने आया, जिसमें परिजन चिता के पास दिखाई दे रहे हैं और अंतिम संस्कार की रस्म पूरी कर रहे हैं। 
 
पहले वाले वीडियो में आ रही आवाजों में स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि किस तरह कुछ मीडियाकर्मी एक पुलिस अधिकारी से बहस कर रहे हैं, जो कि उन्हें लड़की ‍की चिता के पास तक नहीं जाने दे रहा है। बातचीत के दौरान पुलिस अधिकारी ने कहा कि मैं तीसरे दर्जे का पुलिस अधिकारी हूं, मुझे बोलने का अधिकार नहीं है। 
 
पुलिसकर्मी मीडियाकर्मियों से कहता मेरी यही ड्‍यूटी है कि मैं आप लोगों को आगे बढ़ने से रोकूं। मुझे यहां इसीलिए तैनात किया गया है कि लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े। मैं कोतवाल तो हो सकता हूं, लेकिन मुझे बोलने का अधिकार नहीं, जिसे बोलने का अधिकार है वह बोले।
 
सवाल तो लोग आधी रात के वक्त चिता जलाने को लेकर भी उठा रहे हैं। लोगों का मानना है कि हिन्दू समुदाय में तो वैसे भी सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार की परंपरा नहीं होती है। 
ये भी पढ़ें
Supreme court का सिविल सेवा परीक्षा 2020 स्थगित करने से इंकार