मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Father murdered daughter
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (15:28 IST)

प्रेमी के साथ बेटी को देख पिता के सिर पर हुआ खून सवार, और...

Gajner Kanpur Dehat
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात के थाना गजनेर के अंतर्गत एक पिता ने अपनी बेटी को प्रेमी के साथ देखा था। पिता के सिर पर खून सवार हो गया और जिस बेटी का हाथ पकड़कर चलना सिखाया था, उसी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पिता ने बेटी के प्रेमी पर भी जानलेवा हमला किया, जो गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसपी कानपुर देहात व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गंभीर रूप से घायल प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, साथ ही मौके से हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
 
मिली जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले ही युवती (19) की मां अपने मायके मैथा चली गई थी। घर पर किसान पिता को खाना बनाकर देने के लिए वह बेटी को छोड़ गई थी। रोज की तरह बुधवार की सुबह किसान बेटी को घर में अकेला छोड़ खेत पर चला गया था। खेत में काम खत्म करने के बाद जब वह घर लौटा तो बेटी घर में नहीं मिली। उसने आसपास के लोगों से बेटी की जानकारी ली।
गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार किसान पिता जब पास में ही रहने वाले एक युवक के घर पहुंचे तो वहां पर बेटी को युवक के साथ देख किसान पिता युवक को फटकार लगाने लगा, लेकिन इसी दौरान बेटी अपने प्रेमी को पिता की डांट से बचाने के लिए पिता से ही लड़ने लगी। बेटी को बहस करता देख किसान पिता के सिर पर खून सवार हो गया और उसने कुल्हाड़ी से पहले बेटी की गर्दन पर वार किया और फिर प्रेमी युवक के ऊपर भी हमला कर दिया।
 
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जब तक पहुंचते तब तक किसान पिता ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया था और युवक घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा था। साथ ही सिर पर हाथ रखे किसान पिता भी वहीं पर बैठा था। खून से लथपथ युवती और युवक को देख ग्रामीणों ने उसकी जानकारी पुलिस को दे दी।
 
पुलिस ने आनन-फानन में घायल पड़े युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर कानपुर देहात के एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग था। मौके से ही युवती के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें
जया बच्चन के थाली वाले बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, रवि किशन बोले- जहर हो तो छेद करना पड़ेगा