• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Ex-minister and ex-MP join BJP in UP
Written By
Last Updated :लखनऊ , सोमवार, 24 जुलाई 2023 (15:40 IST)

UP: पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद समेत विपक्षी दलों के कई नेता समर्थकों सहित BJP में शामिल

UP: पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद समेत विपक्षी दलों के कई नेता समर्थकों सहित BJP में शामिल - Ex-minister and ex-MP join BJP in UP
UP: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) की तैयारी में जुटी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को विपक्षी दलों के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक समेत कई प्रमुख नेताओं को उनके समर्थकों समेत पार्टी में शामिल कराया।
 
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने सोमवार को बताया कि पार्टी के राज्य मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और उत्‍तरप्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) छोड़कर आए पूर्व सांसद राजपाल सैनी (मुजफ्फरनगर), समाजवादी पार्टी छोड़कर आए प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी (सहारनपुर), सपा के पूर्व सांसद अंशुल वर्मा (हरदोई), सपा की पूर्व विधायक सुषमा पटेल (जौनपुर), वाराणसी में लोकसभा की पूर्व सपा प्रत्याशी शालिनी यादव, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर (जौनपुर), पूर्व विधायक गुलाब सरोज (जौनपुर), पूर्व कांग्रेस मीडिया चेयरमैन राजीव बक्शी (लखनऊ), आगरा से बसपा के पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गंगाधर कुशवाहा, हमीरपुर से सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, हापुड़ से सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यपाल यादव, हापुड़ से सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता यादव समेत कई प्रमुख नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।
 
सोमवार को भाजपा में शामिल होने वाले ज्यादातर नेता अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज से आते हैं। अभी हाल ही में प्रमुख ओबीसी नेताओं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने और पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) के भाजपा में शामिल होने के बाद इसे सत्‍ता पक्ष की ओर से विपक्ष को तगड़ा झटका माना जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
खरगे ने साधा MP सरकार पर निशाना, कहा- अपमान के घूंट पी रहे हैं दलित व आदिवासी