UP: मासूम बच्चे को दी तालिबानी सजा, पहाड़ा नहीं सुना पाने पर चलाई हाथ पर ड्रिल मशीन
कानपुर (उत्तरप्रदेश)। यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। उच्च प्राथमिक विद्यालय में 5वीं का छात्र 2 का पहाड़ा नहीं सुना पाया था। परिजनों का आरोप है कि एक संस्था के अनुदेशक ने बच्चे के हाथ में ड्रिल मशीन चलाकर उसे घायल कर दिया। शुक्रवार को परिजनों ने विद्यालय में जमकर हंगामा मचाया।
घटना की जानकारी जब बीएसए को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। अनुदेशक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। सीसामऊ थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मॉडल प्रेमनगर में विबान कक्षा 5 का छात्र है। विबान गुरुवार को विद्यालय गया था।
संस्था के अनुदेशक जिनका नाम अनुज बताया जा रहा है, उन्होंने विबान से 2 का पहाड़ा सुनाने को कहा था तो बच्चा पहाड़ा नहीं सुना पाया तो अनुदेशक ने बच्चे के हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी। इससे बच्चा जख्मी हो गया।
Edited by: Ravindra Gupta