शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. atiq ahmed son asad killed in encounter
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (14:11 IST)

अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, योगीराज में एक और माफिया का सफाया

अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, योगीराज में एक और माफिया का सफाया - atiq ahmed son asad killed in encounter
लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने गुरु‍वार को अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दोनों पर उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख रुपए का इनाम था।
 
बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ की असद के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलियां चलाई गई। इसमें असद और उसका साथी गुलाम मारा गया।

यूपी STF ने एक बयान जारी कर कहा कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। 

मीडिया खबरों के अनुसार, असद और गुलाम के पास से पुलिस ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस असद की तलाश कर रही थी। पुलिस को इस मामले में अतीक की पत्नी शाइस्ता की भी तलाश है।

असद अहमद एनकांउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है...पुलिस ने बहुत सहयोग किया।

24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद असद अहमद यूपी का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया था। पुलिस को शक था कि असद आधा दर्जन शूटरों की अगुवाई कर रहा था। उसके ऊपर 5 लाख रुपए का इनाम था। पुलिस को इस मामले में अतीक की पत्नी शाइस्ता की भी तलाश है। उल्लेखनीय है कि इसी मामले में अतीक अहमद को अहमदाबाद के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है। कोर्ट में आज उसकी पेशी हुई। 

उल्लेखनीय है कि इसी मामले में अतीक अहमद को अहमदाबाद के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है। कोर्ट में आज उसकी पेशी हुई।
ये भी पढ़ें
ED ने किया ‘बीबीसी इंडिया’ के खिलाफ फेमा के तहत मामला दर्ज