संभल के चंदौसी में मिली 150 साल पुरानी बावड़ी, खुदाई में मिले 4 कमरे
Sambhal news in hindi : उत्तर प्रदेश में संभल के चंदौसी में ASI और पुरातत्व विभाग की खुदाई रविवार को भी जारी रही। चंदौसी में खुदाई के दौरान बावड़ी नुमा स्ट्रक्चर मिला है। दावा किया जा रहा है कि 150 साल पुरानी यह बावड़ी 400 वर्ग मीटर के दायरे में बनी हुई है। इसमें प्रशासन को छोटे-छोटे 4 कमरे भी मिले हैं।
बताया जा रहा है यह तीन मंजिला बावड़ी 1857 में बनी थी। इसके अंदर 12 कमरे, एक कुआं व सुरंग भी बताई जा रही है। हालांकि अब तक हुई खुदाई में 4 कमरे स्पष्ट नजर आ रहे हैं।
संभल के चंदौसी क्षेत्र में स्थित सदियों पुरानी बावड़ी पर रविवार को भी खुदाई का काम जारी रहा। संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने बावड़ी का जायजा लिया है। बावड़ी काफी पुरानी इसलिए यहां 2 जेसीबी की मदद से काफी धीमी गति से काम चल रहा है।
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि कल जन सुनवाई के समय और इससे पहले ये मामला हमारे संज्ञान में लाया गया था। नगर पालिका की टीम ऊपर की मिट्टी हटा रही है। वर्तमान में 210 वर्ग मीटर ही बाहर है शेष कब्जे में है। जिसके अतिक्रमण को हटाने कार्रवाई विधिवत की जाएगी।
नगर पालिका चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि यहां एक बावड़ी है, हमने यहां खुदाई का काम शुरू कर दिया। हम इसे पुनर्स्थापित करने की पूरी कोशिश करेंगे।
संभल में भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम शनिवार को कल्कि मंदिर पहुंची थी। ASI टीम ने पांच अलग-अलग जगह का सर्वे किया था, जिसमें 19 कुएं और 5 तीर्थ शामिल थे। एएसआई की टीम ने कल्कि मंदिर में स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का सर्वे किया।
edited by : nrapendra gupta