सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Akhilesh Yadav targeted the UP government
Last Modified: लखनऊ , सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (17:16 IST)

अखिलेश यादव बोले- UP ईज ऑफ डूइंग क्राइम में बन गया नंबर वन

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav News : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि उप्र अब ईज ऑफ डूइंग क्राइम में नंबर-वन बन गया है। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने क्रमवार पोस्ट में लखनऊ और सहारनपुर में चोरी और लूट (Theft and robbery) की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उप्र अब इज ऑफ डूइंग क्राइम में हुआ नंबर एक।
 
बैंक में बड़े पैमाने पर हुई चोरी : इसी पोस्ट में यादव ने उप्र की राजधानी के चिनहट इलाके में एक बैंक में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर हुई चोरी की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि आज का एपिसोड... लखनऊ का ओवरसीज बैंक, जहां लॉकर काटकर बहुमूल्य सम्पदा चोरी हुई। कल सहारनपुर में बैंक लुटा था। यादव ने एक अलग पोस्ट में चोरी का सहारनपुर का वीडियो साझा किया।
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट : लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में कुछ लॉकर टूटे हुए पाए गए और उनमें से सामान गायब था। चोरी लखनऊ के मटियारी स्थित शाखा में हुई। बैंक प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें आशंका है कि चोरों ने बैंक की खाली जमीन वाली दीवार में छेद करके इमारत के अंदर चोरी की। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि इस काम में 4 लोग शामिल हैं।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour