1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. what is Cashless Treatment Scheme
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 (17:46 IST)

Cashless Treatment Scheme : क्या है सरकार की कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम, कितने दिनों तक मिलेगा लाभ, किन दुर्घटनाओं में मिलेगा लाभ

Cashless Treatment Scheme
what is Cashless Treatment Scheme :  तमाम नियम और कायदों के बाद भी देश में हर साल करीब 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें करीब 1.8 लाख लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। किसी की जान समय पर इलाज न मिलने के कारण जाती है। अगर समय पर उन्हें इलाज मिल जाए तो उनकी जिंदगी बच जाती। कई बार पैसों को लेकर भी परेशानी आती है। अब समस्या के इलाज के लिए केंद्र सरकार कैशलेस इलाज की योजना शुरू करने वाली है। हालांकि इसके पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी आधिकारिक शुरुआत करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी।
कितनी राशि और कितने दिनों तक लाभ 
सड़क परिवहन मंत्रालय की 'सड़क दुर्घटना पीड़ितों की कैशलेस उपचार योजना, 2025' के तहत प्रत्येक पीड़ित को दुर्घटना की तारीख से अधिकतम 7 दिनों की अवधि के लिए प्रति दुर्घटना 1.5 लाख रुपए तक का नकद-रहित इलाज प्रदान किया जाएगा। 
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कब लागू हुई योजना
सड़क परिवहन मंत्रालय ने 14 मार्च, 2024 को चंडीगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को नकद-रहित उपचार उपलब्ध कराने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की थी। बाद में इस पायलट प्रोजेक्ट को 6 राज्यों तक कर दिया गया था। मार्च, 2024 में पायलट परियोजना शुरू होने के बाद से अब तक आए कैशलेस उपचार अनुरोधों में से करीब 20 प्रतिशत मामलों को अस्वीकार किया गया है। गडकरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में जानकारी दी थी कि 6,833 उपचार अनुरोधों में से 5,480 पीड़ित पात्र पाए गए, जबकि शेष मामलों को पुलिस द्वारा खारिज कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मोटर वाहन दुर्घटना कोष के तहत अब तक 73,88,848 रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।   
 
किन दुर्घटनाओं पर लागू होगी योजना
यह स्कीम किसी भी श्रेणी की सड़क पर मोटर वाहन के उपयोग से होने वाली सभी सड़क दुर्घटनाओं पर लागू होगी। मोटर वाहन के उपयोग से होने वाली किसी भी सड़क दुर्घटना का शिकार व्यक्ति इस योजना के प्रावधानों के अनुरूप 'कैशलेस' इलाज का पात्र होगा। कैशलेस उपचार मिलने से सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को समय पर आसानी से इलाज मिल सकेगा और उनकी जिंदगी बच सकेगी। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
लखनऊ में अशोक लेलैंड की EV यूनिट का उद्घाटन, CM योगी बोले- बदल गया है यूपी, क्षमताओं को परिणाम में बदलने वाला प्रदेश