गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Sleeping Pods at Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Railway station
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 जुलाई 2022 (15:57 IST)

मुंबई के CSMT रेलवे स्टेशन पर खुला पॉड होटल, यात्रियों को कम कीमत में मिलेंगी खास सुविधाएं

मुंबई के CSMT रेलवे स्टेशन पर खुला पॉड होटल, यात्रियों को कम कीमत में मिलेंगी खास सुविधाएं - Sleeping Pods at Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Railway station
मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अधिक आराम और सस्ता रहने का विकल्प देने के लिए पॉड होटल खोला है। इसमें मोबाइल चार्जिंग सुविधा, लॉकर रूम सुविधा, फायर अलार्म, इंटरकॉम, डीलक्स शौचालय और बाथरूम आदि प्रदान की गई है।
 
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन की मेन लाइन पर वेटिंग रूम के पास स्थित इस पॉड होटल में 30 सिंगल पॉड, 6 डबल पॉड और 4 फैमिली पॉड सहित कुल 40 स्लिपिंग पॉड हैं। इसे न्यू इनोवेटिव नॉन फेयर रेवेन्यू इनकम स्कीम (NINFRIS) के तहत विकसित किया गया है।
 
रेलवे ने पॉड के लिए 131.61 वर्ग मीटर जगह उपलब्ध कराई है। इन पॉड्स की बुकिंग ऑनलाइन के साथ ही रिसेप्शन पर ऑफलाइन मोड पर भी की जा सकती है।
 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पॉड होटल की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं और लिखा कि, 'आपकी सेवा में नए जमाने की सुविधाएं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड्स।'
 
क्या होता है स्लीपिंग पॉड : पॉड होटल में यात्रियों के सोने के लिए बेहद छोटे कमरे होते हैं, बिल्कुल कैप्सूल की तरह, किफायती आवास प्रदान करते हैं। रिटायरिंग रूम की तुलना में इसकी कीमत कम होती है। इसमें तमाम तरह की सुविधाएं होती हैं। पिछले साल नवंबर में मुंबई सेंट्रल में पहला पॉड होटल खुला था।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, 15 जुलाई से 75 दिन 18 प्लस को फ्री में लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज