• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. PM kisan nidhi : Why some farmers not get money in account
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (14:58 IST)

खाते में नहीं आया पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा, जानिए कारण...

खाते में नहीं आया पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा, जानिए कारण... - PM kisan nidhi : Why some farmers not get money in account
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी 8 करोड़ किसानों को 13वीं किस्त जारी कर दी। लाभार्थी किसानों के खाते में 13वीं किस्त के रूप में कुल 16,800 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं। हालांकि कुछ किसानों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे। 
 
समय पर KYC पूरी नहीं होने के वजह से कुछ किसानों के खातों में पैसा नहीं पहुंचा। कुछ किसानों का नाम लाभार्थी सूची से हटने की वजह से भी उन्हें पैसे नहीं मिल सके। जिन किसानों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे वे पीएम किसान सम्मान निधि की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
 
सरकार ने किस्त जारी करने से पहले ही पीएम किसान पोर्टल के जरिए लाभार्थी किसानों को अपने खातों की केवाईसी करने के लिए सूचित कर दिया था। यह भी स्पष्ट कर दिया गया था कि ऐसा नहीं करने पर किस्त का पैसा उनके खाते में नहीं ट्रांसफर होगा। लाभार्थी ऑनलाइन और बॉयोमेट्रिक के जरिए अपने खाते की केवाईसी कर सकते हैं।
 
किस्त जारी करने से पहले कई राज्यों ने लाभार्थियों का सत्यापन कराया था। इसमें बड़ी संख्या में लोग अपात्र पाए गए थे। इस वजह से उन्हें सूची से बाहर कर दिया गया था।
 
पीएम किसान सम्मान निधि के खाताधारक योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 या 155261 पर कॉल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी लापरवाही : जिला अस्पताल में घुसे कुत्‍ते, मासूम को नोच-नोचकर मार डाला