शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. no plans of withdrawing old rs 100 notes says reserve bank of india rbi
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जनवरी 2021 (18:04 IST)

क्या चलन से बाहर हो रहे हैं 100 और 10 रुपए के नोट? RBI का बड़ा बयान

क्या चलन से बाहर हो रहे हैं 100 और 10 रुपए के नोट? RBI का बड़ा बयान - no plans of withdrawing old rs 100 notes says reserve bank of india rbi
मुम्बई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज स्पष्ट किया है कि 100, 10 और पांच के पुराने नोट चलन से बाहर नहीं किए जाएंगे और न ही आगे ऐसा करने की अभी कोई योजना है।
 
आरबीआई ने आज ट्वीट किया कि 100, 10 और पांच के पुराने सीरीज के नोट चलन से हटा देने के संबंध में मीडिया में आई खबरों के परिप्रेक्ष्य में यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तरह की खबर गलत है।
 
उल्लेखनीय है कि मीडिया में रविवार को ऐसी खबरें आई थीं कि मार्च से 100, 10 और पांच के पुराने सीरीज के नोट प्रचलन से बाहर कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
किसानों का ऐलान, 26 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा आंदोलन, बजट वाले दिन करेंगे संसद की ओर पैदल मार्च