बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. lic launches modified pm vaya vandana yojana
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मई 2020 (08:08 IST)

LIC ने पेश की संशोधित वय वंदन योजना, जानिए क्या है इसमें खास...

LIC ने पेश की संशोधित वय वंदन योजना, जानिए क्या है इसमें खास... - lic launches modified pm vaya vandana yojana
मुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को संशोधित प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (पीएमवीवीवाई) पेश की। इस पेंशन योजना के लिए केंद्र सरकार अनुदान प्रदान करती है। संशोधित योजना मंगलवार से खरीद के लिए उपलब्ध होगी।
 
केंद्र सरकार ने इस योजना में संशोधन कर 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले लोगों के लिए दरों में बदलाव किया है। इस योजना को चलाने का एकाधिकार LIC के पास है।
 
LIC ने एक बयान में कहा कि संशोधित योजना खरीद के लिए मंगलवार से 3 वित्त वर्ष के लिए यानी मार्च 2023 तक के लिए उपलब्ध रहेगी। कंपनी ने कहा कि इसे ऑफलाइन के साथ ही उसकी वेबसाइट से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
 
इस योजना की परिपक्वता अवधि 10 साल है। इसमें पहले साल 7.40 प्रतिशत का सुनिश्चित प्रतिफल दिया जाएगा। 
 
इस स्कीम में कुछ खास मामलों में प्रीमैच्योर विड्रॉल की भी सुविधा मिलती है। इस योजना का लाभ ले रहे व्यक्ति या उनके पती/पत्नी को किसी गंभीर बीमारी के लिए यह सुविधा मिलती है। हालांकि, इस तरह के मामलों में पर्चेज प्राइस का केवल 98 फीसदी सरेंडर वैल्यू ही वापस किया जाता है। 
ये भी पढ़ें
Corona virus की त्वरित जांच के लिए भारत और इसराइल संयुक्त रूप से करेंगे शोध एवं विकास