मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Leads Connect Services launches Sigma Pilot
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जून 2022 (18:30 IST)

Leads Connect ने लांच किया सिग्मा पायलट, किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी...

Leads Connect ने लांच किया सिग्मा पायलट, किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी... - Leads Connect Services launches Sigma Pilot
बरेली। किसानों को शुरू से अंत तक कृषि तकनीक विश्लेषण आधारित सेवाएं देने के लिए निर्बाध डिजिटल कार्यान्वयन और जमीनी निगरानी मंच सिग्मा परियोजना को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लांच किया गया है।
 
स्थानीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली जिले के टुलिया गांव में किसानों के हित में नोएडा की कृषि तकनीक कंपनी लीड्स कनेक्ट सर्विसेस के इस सिग्मा प्लेटफॉर्म को लांच किया।

लीड्स कनेक्ट ने कार्यक्रम के पायलट अध्ययन करने के लिए बरेली को चुना क्योंकि देश के वाणिज्यिक नोडल केंद्रों से नजदीकी तथा खुद में एक संपन्न शहरी समूह होने के कारण बरेली में एक प्रमुख मार्केट लिंकेज केंद्र बनने की क्षमता है।

सिग्मा अध्ययन का लक्ष्य बासमती चावल, गेहूं और सरसों जैसी ज्यादा कीमत और अच्छी गुणवत्ता वाली फसलों के लिए क्षेत्रों को चिह्नित करना और उन्हें विकसित करना है। इसके अतिरिक्त खेती की टिकाऊ विधियों और तकनीक के दखल से किसानों की आय दोगुनी करना भी लक्ष्य है।

पायलट अध्ययन के लिए एक फील्ड ऐप और प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए बरेली के इन दो गांवों से 150 किसानों को लिया जाएगा। प्रत्येक खेत और किसान के कृषि क्रेडिट स्कोर (एसीएस) की गणना करने के बाद विशेषज्ञों की सलाह पर बीज, उर्वरकों और कीटनाशकों का वितरण किया जाएगा।

अध्ययन में क्षेत्र के लिए सर्वोत्तम फसल का निर्धारण करने के लिए तकनीक आधारित फसल उपयुक्तता विश्लेषण रिपोर्ट का भी उपयोग किया जाएगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
1 करोड़ रुपए जीतने का मौका, Samsung ने शुरू की 'Solve for Tomorrow' प्रतियोगिता